Yuzvendra Chahal shares Romantic Pictures with fiancee Dhanashree Verma, See Pics | वनइंडिया हिंदी

2020-08-14 94

Yuzvendra Chahal shares Cute Romantic Photo with fiancee Dhanashree on Instagram. Team India star leg spinner Yuzvendra Chahal has engaged with choreographer and YouTuber Dhanashree Verma by profession since then everyone has been talking about this new couple. Both are very active on social media and share their photos and videos.

जब से टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पेशे से कोरियोग्राफर और यूट्यूबर धनश्री वर्मा से सगाई की है तब से हर कोई इस नए कपल की ही बातें कर रहा है। दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में धनश्री ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट यानी पीपीई किट पहने बॉलीवुड सिंगर टोनी कक्कर के गाने 'कुर्ता पजामा' पर डांस करती दिखाई दी थीं।

#YuzvendraChahal #DhanashreeVerma #ChahalDhanshreePhoto